Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़premature heat increasing anger changes in hormones due to cold and hot sun cases of mood swings increased

समय से पहले आई गर्मी बढ़ा रही गुस्सा, कम ठंड और तेज धूप से हार्मोन में बदलाव; मूड स्विंग के मामले बढ़े

  • इसके शिकार लोग छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ने के साथ घरवालों से विवाद तक कर रहे हैं। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी में सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (एसएडी) के मरीज पहले अप्रैल से मई तक आते थे। लेकिन इस बार फरवरी में ही ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, नीरज मिश्र, गोरखपुरWed, 19 Feb 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
समय से पहले आई गर्मी बढ़ा रही गुस्सा, कम ठंड और तेज धूप से हार्मोन में बदलाव; मूड स्विंग के मामले बढ़े

Mood swings due to weather: मौसम में हो रहे बदलाव का असर लोगों के स्वभाव पर भी पड़ने लगा है। फरवरी में कम ठंड और तेज धूप से ऐसे मरीजों के हार्मोन में बदलाव हो रहा है। इससे मूड स्विंग के मामले अभी से सामने आ रहे हैं। इसके असर से ऐसे मरीज छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ने के साथ घरवालों से विवाद तक कर रहे हैं। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी में सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (एसएडी) के मरीज पहले अप्रैल से मई के महीने में आते थे। लेकिन इस बार फरवरी में ही ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

डॉ. मनोज पृथ्वीराज और डॉ. ऋचा त्रिपाठी ने बताया कि मनुष्य केमस्तिष्क में गर्मियों और ठंड में अलग-अलग बदलाव देखने को मिलता है। एसएडी के मरीजों को दिक्कत आमतौर पर अप्रैल से मई के बीच होती है। लेकिन, इस बार फरवरी में ही ऐसे मरीज देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्मचारी की ग्रेच्‍युटी पेमेंट के लिए ले रहा था घूस, रंगे हाथ गिरफ्तार

30 से 45 वर्ष की उम्र के लोग ज्यादा प्रभावित

इन मरीजों के हार्मोन में बदलाव एक से डेढ़ माह पहले हो रहा है। यह बदलाव बदल रहे मौसम का संकेत है क्योंकि इस बार हर साल की तुलना में ठंड कम पड़ी है और फरवरी में तेज धूप होने लगी है। ओपीडी में एसएडी तीन-चार मरीज रोज आ रहे हैं। फरवरी में अब तक करीब 65 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं। इनमें 70 फीसदी मरीजों की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच है। इन मरीजों की स्क्रीनिंग कर काउंसलिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पुलिस वालों को भा रही शिक्षक की नौकरी, 6 ने खाकी छोड़ चॉक-डस्‍टर से नाता जोड़ा

डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि आमतौर पर ऐसी दिक्कत यूरोप के देशों में देखी जाती है। क्योंकि, वहां पर धूप कम और ठंड अधिक होती है। डॉ. ऋचा के मुताबिक, कम धूप या अधिक धूप सेरोटोनिन के स्तर को प्रभावित कर रही है। यह मस्तिष्क में एक तरह का हार्मोन है, जो मूड को बदलता रहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें