Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़prd jawan killed while out on patrol at midnight semi insane man attacked him with a rod and took his life

आधी रात को गश्‍त पर निकले पीआरडी जवान की हत्‍या, अर्द्ध विक्षिप्त ने रॉड से वार कर ले ली जान

  • ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रामाकान्त तिवारी (उम्र 59 वर्ष) की छितौनी निवासी 26 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त विपिन ने आधी रात लोहे के राड से सिर पर हमला कर हत्‍या कर दी। उनके साथ में रहे मृतक के भतीजे पीआरडी जवान आनन्द ने इसकी सूचना छितौनी पुलिस चौकी पर दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानSun, 10 Nov 2024 12:30 PM
share Share

PRD Jawan Murdered in Kushinagar: यूपी के कुशीनगर में आधी रात को गश्‍त पर निकले पीआरडी जवान की हत्‍या से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक एक अर्द्ध विक्षिप्त शख्‍स ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर जवान को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भतीजे पीआरडी जवान ने इसकी सूचना बगल में स्थित छितौनी पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

घटना, कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे की है। यहां ड्यूटी पर तैनात खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम करदह के तिवारी टोला निवासी और पीआरडी जवान रामाकान्त तिवारी (उम्र 59 वर्ष) की छितौनी निवासी 26 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त विपिन ने आधी रात लोहे के राड से सिर पर हमला कर हत्‍या कर दी। उनके साथ में रहे मृतक के भतीजे पीआरडी जवान आनन्द ने इसकी सूचना छितौनी पुलिस चौकी पर दी।

पीआरडी जवान की हत्‍या की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम करदह निवासी रमाकांत तिवारी पुत्र स्व. लालजी तिवारी भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक ) के जिलाध्यक्ष के साथ पीआरडी के जवान थे। मनोज तिवारी इनका इकलौता बेटा है। रोज की तरह वह शनिवार की रात चचेरे भतीजे और पीआरडी जवान आनन्द तिवारी और सिपाही सत्यवान के साथ छितौनी कस्बे में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही कहीं चला गया। आरोप है कि रात करीब 12 बजे छितौनी के सुभाष नगर निवासी अर्द्ध विक्षिप्त युवक विपिन वर्मा ( उम्र 26 वर्ष) पुत्र श्रीनारायण इनके पास पहुंच रमाकांत तिवारी से उलझ गया। विवाद बढ़ता देख भतीजा आनन्द उर्फ नन्हें कुछ दूर पर स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस को बुलाने चला गया। इस बीच विपिन ने पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी के सिर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा भतीजे आनन्द तिवारी ने जमीन पर चाचा को लहुलुहान पड़ा देखा तो चिल्लाने लगा, लेकिन तब तक रमाकांत तिवारी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ मृतक के परिवारीजनों को दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सीओ खड्डा अमित सक्सेना ने बताया कि पीआरडी जवान पर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें