जिले में आज भी 28 हजार गरीब परिवार योजना से दूर
Prayagraj News - प्रयागराज में 28,365 परिवार ऐसे हैं जिनके पास न तो आवास है और न ही राशन कार्ड। प्रदेश सरकार ने शून्य निर्धनता योजना लागू की है। सर्वे के माध्यम से ऐसे परिवारों की पहचान की गई है और उन्हें योजनाओं का...

प्रयागराज। जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 28 हजार 365 परिवार ऐसे हैं जिनके पास न तो आवास है और न ही राशन कार्ड, इन्हें न तो कोई पेंशन मिल रही है और न ही स्वास्थ्य योजना का लाभ। पिछले दिनों जब प्रदेश सरकार ने अपनी शून्य निर्धनता (जीरो पार्वटी) योजना लागू करने की बात कही तो जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की जानकारी के लिए सर्वे कराया। इन लोगों के आवेदन भराकर अब इन्हें योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। प्रदेश के ऐसे लोग जिन्हें अब तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें सहारा देने के लिए सरकार ने शून्य निर्धनता योजना लागू की है।
इसके लिए सभी ब्लॉकों में बीडीओ और लेखपालों की टीम लगाई गई। जिसमें लगभग 400 लोग शामिल थे। पिछले एक महीने के दौरान सभी जगह ऐसे लोगों को चयनित किया गया। अलग-अलग योजनाओं में ऐसे लोगों का नाम आया, जिन्हें किसी न किसी योजना का पात्र पाया गया। इसमें 28,365 ऐसे परिवार पाए गए जो किसी भी योजना से आच्छादित नहीं हैं। इनकी प्राथमिकता तय कर सर्वे रिपोर्ट दी गई है। ऐसे आए हैं पात्र आवास योजना के तहत कुल 25,015 आवेदन आए थे जिसमें से 12,308 लोगों को पात्र पाया गया। इन लोगों का सर्वे कराकर आवेदन कराया गया है। वहीं पेंशन योजना के तहत 3870 लोगों को पात्र पाया गया, किसान सम्मान निधि के तहत राशन कार्ड के लिए दो हजार से अधिक पात्र पाए गए हैं और किसान सम्मान निधि के तहत 2500 से अधिक पात्रों को पाया गया है। ऐसे दिया जाएगा लाभ इन लोगों को योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार के पास सूची भेज दी जाएगी। इसके बाद जो योजनाएं चल रही हैं, उनमें इन्हें जोड़ा जाएगा। जिसके बाद वरियता के आधार पर इन लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा। जीरो पार्वटी योजना के तहत सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अंतिम सूची तैयार कराई जा रही है। एक-एक योजना का सभी का आवेदन कराया जा रहा है। सभी पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। हर्षिका सिंह, सीडीओ योजना के तहत अब तक आए आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए डीपीआरओ व डीडीओ अपने स्तर पर सर्वे करा चुके हैं। सभी को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। रविंद्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।