कान में हीरा, मुझे हीरे से मतलब क्या मेरा तो यार है हीरा...
Prayagraj News - प्रयागराज में ठा. हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज में प्रयाग खेल महोत्सव-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने खिलाड़ियों को हार न मानने की सलाह दी। समारोह में युवराज...
प्रयागराज। करैलाबाग स्थित ठा. हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित प्रयाग खेल महोत्सव-2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने खिलाड़ियों को जीवन में हार न मानने की सलाह दी। समारोह में रॉक बैंड शो राजीव राजा ने युवराज सिंह के लिए एक गाना प्रस्तुत किया। किसी के हाथ में हीरा, किसी के कान में हीरा, मुझे हीरे से मतलब क्या मेरा तो यार है हीरा... पर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंज उठा। युवराज सिंह को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जुट गई। उनके आने से पहले ही कॉलेज का प्रांगण भीड़ से भर गया था। छात्राएं युवराज संग सेल्फी लेना चाहीं, लेकिन सुरक्षा कारणों से सफलता नहीं मिल सकी। वहीं पुलिसकर्मियों ने युवराज के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। एसआई कृष्ण सरोज ने फेसबुक पर युवराज के साथ सेल्फी शेयर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।