हमेशा बेस्ट करें, हारने के बाद प्रथम आने की करें तैयारी : युवराज सिंह
Prayagraj News - पूर्व आलराउंड क्रिकेटर युवराज सिंह ने प्रयाग खेल महोत्सव-2024 में खिलाड़ियों को हार न मानने और जीवन में बेस्ट करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को प्रयास करना चाहिए कि वे पहले स्थान पर आएं।...
जीवन में हमेश बेस्ट करें। हारने के बाद अगली बार प्रथम आने की तैयारी में जुट जाएं। यह बात पूर्व आलराउंड क्रिकेटर युवराज सिंह ने कही। वे शनिवार को करैलाबाग स्थित ठा. हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित प्रयाग खेल महोत्सव-2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को जीवन में हार न मानने की सलाह दी। कहा कि तीसरे स्थान वाले खिलाड़ी को प्रथम आना चाहिए, दूसरे स्थान वाले को भी प्रथम और प्रथम आने वाले को फिर से प्रथम आने का प्रयास करना चाहिए। समारोह में पुरस्कार वितरण शुरू हुआ तो उनके हाथों से शील्ड और चेक लेने के लिए खिलाड़ी आतुर दिखे। इस दौरान युवराज ने बास्केट बॉल, जैवलिन थ्रो, टग ऑफ वार, चेस, खो-खो, कैरम, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया। वहीं, जब क्रिकेट प्रतियोगिता की टीम को पुरस्कार देने की बारी आई तो युवराज ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया। सबके साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई। इसके पूर्व कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. उदय प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया।
प्रयागराज आगमन के दौरान सिविल लाइंस स्थित एक होटल में युवराज सिंह का क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, राजेश केसरवानी, उन्नति गुप्ता, प्रगति गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।