संगम में डूबे दो युवकों को बचाया
शुक्रवार शाम संगम में स्नान करते समय दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे। 42वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बचाया। दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा...
संगम में शुक्रवार शाम ढलने के बाद भी तमाम लोग स्नान कर रहे थे। इस बीच अचानक दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे। शोर सुनकर 42वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के जवानों ने मशक्कत कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, धूमनगंज में सुलेमसराय निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार और 38 वर्षीय मनोज कुमार शुक्रवार की देर शाम संगम स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर घाट पर तैनात 42वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के नायक मिथिलेश कुमार राय और उनकी टीम ने तत्काल नदी में कूदकर दोनों को बाहर निकाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।