Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजYouth Rescued After Foot Gets Stuck in Broken Bridge at Sangam

बाढ़ से टूटी पुलिया में फंसा युवक का पैर

संगम क्षेत्र में एक युवक का पैर बाढ़ से टूटी पुलिया में फंस गया। काफी कोशिशों के बाद भी पैर नहीं निकला। पुलिस और जल पुलिस की मदद से भी कोई सफलता नहीं मिली। अंततः जेसीबी बुलाकर पुलिया तोड़ी गई, तब जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Sep 2024 01:57 AM
share Share

संगम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर रीवा से नानी के अस्थि विसर्जन के लिए संगम आए युवक का पैर बाढ़ से टूटी पुलिया में फंस गया। युवक का एक पैर पूरी तरह से जाम हो गया। काफी मशक्कत के बाद उसका पैर आगे पीछे नहीं हुआ तो मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पुलिस और जल पुलिस पहुंची लेकिन फिर युवक का पैर नहीं निकला। आखिर में जेसीबी पहुंची और पुलिया को तोड़ा गया तो डेढ़ घंटे बाद युवक का पैर निकला। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे दस टांके लगे हैं। रीवा में डभौरा हरदौली निवासी 21 वर्षीय हिमांशु सेन प्रतियोगी छात्र हैं। वह शुक्रवार को अपने मामा राजीव, भाई प्रियांशु समेत सात लोगों के साथ कार से संगम अपनी नानी के अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। कार किनारे खड़ी कर वह बाढ़ के पानी से होकर संगम पहुंचे। वहां अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम होने लगा। इसी बीच हिमांशु पैदल कुछ सामान लेने के लिए हनुमान मंदिर के पास खड़ी कार के पास आने लगे। रास्ते में उनका एक पैर फंस गया। कमर के ऊपर तक पानी भरा होने के कारण वह नीचे हाथ डालकर पैर निकाल नहीं पा रहे थे। उनका पैर आगे-पीछे नहीं हो रहा था। तब मदद की गुहार लगाई तो दुकानदार, तीर्थ पुरोहित आदि पहुंचे लेकिन पानी के भीतर जाकर पैर निकालना असंभव था। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस और जल पुलिस पहुंची लेकिन फिर भी सफलता नहीं। जेसीबी पहुंची और पैर के अगल-बगल टूटी पुलिया के हिस्से को और तोड़ा तब जाकर हिमांशु बाहर निकल पाए। लेकिन घुटने तक उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। निजी अस्पताल में इलाज के बाद परिजनों के साथ गांव चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें