हादसे में युवक की मौत पर एफआईआर
Prayagraj News - प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मनीष जैन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सुनील कुमार जैन एक बारात से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 March 2025 08:21 PM

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हादसे में युवक की मौत मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज की है। झलवा साहा उर्फ पीपलगांव निवासी मनीष जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका छोटा भाई सुनील कुमार जैन शुक्रवार को एक बारात में गया था। लौटते समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित के भाई की मौत हो गई थी। पीड़ित जब मौके पर पहुंचा तो बताया कि उल्टी दिशा से तेजी से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।