Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYouth injured due to high current

हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से युवक घायल

Prayagraj News - थरवई थाने के तकिया चौराहे पर एलटी लाइन का फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 May 2021 10:42 PM
share Share
Follow Us on

फाफामऊ। हिन्दुस्तान संवाद

थरवई थाने के तकिया चौराहे पर एलटी लाइन का फ्यूज जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एसआरएन अस्पताल के ड्रामा सेन्टर में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

थरवई थाने के कुसुंगुर गांव का आशीष कुमार यादव उर्फ करिया (25) सोमवार को करीब 11 बजे तकिया चौराहे पर हेतापट्टी पावर हाउस की एचटी लाइन का फ्यूज बनाने गया था। इसी दौरान बिजली आ गई। करंट की चपेट में आने से पोल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे झूंसी के निजी अस्पातल ले गए जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर एसआरएन रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आशीष कुमार करीब तीन साल से बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था। एक्सईएन अनिल मिश्रा की अनुमति के बिना एचटी लाइन पर काम करने पर घायल युवक के खिलाफ थरवई थाने मे जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जेई सरोज प्रमोद ने थरवई पुलिस को तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें