मां की बीमारी के बहाने युवक को लगाई साढ़े तीन लाख की चपत
Prayagraj News - मलाक हरहर के एक युवक रविकांत मौर्य को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर दोस्ती कर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर दी। युवक ने उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे ट्रांसफर किए। अब वह व्यक्ति फोन करने पर बंद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 09:39 PM
मलाक हरहर के एक युवक को शातिर ने फोन पर दोस्ती कर साढ़े तीन लाख रुपये की चपत लगा दी। रविवार को फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। रविकांत मौर्य का आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने करीब एक वर्ष पहले मोबाइल पर फोन कर दोस्ती की। धीरे-धीरे उसे विश्वास में ले लिया। कुछ माह पहले उसने अपनी मां को गंभीर बीमारी होने की बात कही। इलाज के लिए मदद मांगी। रविकांत ने कई बार में तीन लाख 55 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। फोन करने पर अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।