युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
Prayagraj News - सरायइनायत थानाक्षेत्र के यरना गांव में आईटीआई छात्र अरुण कुमार भारतीय उर्फ गोलू (19) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पिछवाड़े मिलने पर कोहराम...
हनुमानगंज। हिन्दुस्तान संवाद
सरायइनायत थानाक्षेत्र के यरना गांव में आईटीआई छात्र अरुण कुमार भारतीय उर्फ गोलू (19) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पिछवाड़े मिलने पर कोहराम मच गया। परिजनों ने इसे चुनावी रंजिश में हत्या का बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रधान समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
यरना गांव में मंगलवार सुबह इंद्रपाल अपने पड़ोसी के घर के पिछवाड़े गए तो वहां अपने पौत्र गोलू को जमीन पर पड़ा देख सन्न रह गए। उनकी चीख सुनकर घर के लोग भी दौड़ पड़े। मृत गोलू को देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां गोलू के परिजनों ने प्रधान पर चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप प्रधान पर लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच भारी भीड़ भी जमा हो गई।
कुछ ही देर में फूलपुर सीओ राम सागर भी पहुंच गए। सीओ ने आक्रोशित परिजनों को समझाते हुए फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ते को भी बुला लिया। इस बीच थरवई, उतरांव, झूंसी की पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। रोते-बिलखते परिजन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही शव उठाने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। मृतक के शरीर पर चोट का कोई गंभीर निशान नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।