इलाज के दौरान युवक की मौत, हंगामा

नैनी कोतवाली क्षेत्र के डभांव स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 April 2021 10:11 PM
share Share

नैनी। निज संवाददाता

नैनी कोतवाली क्षेत्र के डभांव स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुकुलपुर थाना मेजा का रहने वाला गोविंद सिंह (25) पुत्र मिठाई लाल होली के दिन 29 मार्च को अपनी बहन के कोरांव स्थित घर पर गया था। जहां पर कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई थी। जिसमें गोविंद के रिश्तेदारों ने उसे इतना मारा कि वह लहूलुहान हो गया था। मारपीट के बाद गोविंद ने कोरांव थाने में आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई और इलाज के लिए नैनी डभांव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर नैनी सुनील बाजपेयी ने बताया कि इजाल के दौरान युवक की मौत हो गई, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें