Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYouth Brutally Assaulted and Robbed in Jhunsi 3500 Rupees and Chain Stolen
युवक अधमरा कर जंजीर और रुपये छीने
Prayagraj News - झूंसी में तिरंगा चौराहे पर आधा दर्जन लोगों ने युवक मो. आतिफ पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। हमलावरों ने उसे रॉड और हॉकी से मारा और 3500 रुपये व जंजीर छीनकर फरार हो गए। पीड़ित का इलाज स्थानीय अस्पताल में...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Jan 2025 07:20 PM
झूंसी। स्थानीय थानाक्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी योजना 3 स्थित तिरंगा चौराहे पर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को अधमरा कर जंजीर, नकदी छीन ली। युवक के सिर पर गंभीर चोट बताई जा रही है उसका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हवेलिया निवासी मो. आतिफ रविवार से तिरंगा चौराहे के पास कुछ लड़के गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आतिफ को रॉड व हॉकी से जमकर मारा। आरोप है कि आतिफ को अधमरा कर हमलावर 3500 रुपये व जंजीर छीनकर भाग गए। पीड़ित के चाचा मो. अहमद ने लिखित शिकायत पुलिस से की पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।