युवक को अगवा कर जमकर पीटा, बनाया वीडियो
Prayagraj News - जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक वंश सिंह का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। आरोपित आकाश दुबे और उसके तीन साथियों ने 15 हजार रुपये की मांग की। इनकार करने पर उन्होंने वंश को अगवा किया और उसकी पिटाई...

जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक को अगवा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। पीड़ित ने आकाश दुबे उर्फâ जेडी और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईाआर दर्ज करवाई है। जार्जटाउन के संगम अपार्टमेंट निवासी वंश सिंह उर्फâ अथर्व की तहरीर के अनुसार, वह शुक्रवार को अपने परिचित अमित सिंह से मिलने टैगोर टाउन गया था। तभी वहां आकाश दुबे उर्फâ जेडी अपने तीन साथियों के साथ आ गया। पूर्व में आकाश दुबे की गाडी का वंश सिंह की गाड़ी से टक्कर हो गई थी। आकाश दुबे जबरन 15 हजार रुपये मांग रहा था। इनकार करने पर आरोपी ने वंश की गाड़ी में तोड़फोड़ की। उसे गाड़ी में बैठाकर अल्लापुर ले गया और पिटाई करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।