धोखा मिलने पर नए पुल से छलांग लगाने पहुंची गर्भवती युवती
एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक 20 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह किया। गर्भवती होने के बाद युवक ने युवती को छोड़ दिया, जिससे वह तनाव में आ गई। उसने नए यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन...
खुद को हिंदू बताकर एक युवक ने 20 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह किया। गर्भवती होने के बाद उसे छोड़कर चला गया। युवती ने बुधवार को नए यमुना पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि परी अखाड़ा की प्रमुख शंकराचार्य त्रिकाल भवंता की नजर पड़ गई और उसे कूदने से बचा लिया। पीड़िता ने उन्हें बताया कि सहसों के एक शख्स ने खुद को हिंदू बताकर मंदिर में शादी की। कुछ माह से वह युवती के साथ होटल या अन्य जगहों पर रह रहा था। आरोप है कि जब युवक को पता चला कि युवती दो माह की गर्भवती है तो उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती को धमकाने लगा कि बच्चा उसका नहीं है तुम जाकर कहीं मर जाओ। तनावग्रस्त युवती पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की। अखाड़ा प्रमुख ने बताया कि पहले उन्होंने युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले में इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि अखाड़ा प्रमुख ने एक युवती को भेजा है। युवती ने प्रेम विवाह किया था। पति अब उसे अपने साथ नहीं ले जा रहा है। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।