Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYoung Man Drowns at Sangam While Bathing with Family

संगम में डूबने से हापुड़ के युवक की मौत

Prayagraj News - हापुड़ जिले के 25 वर्षीय हर्ष शर्मा की संगम में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ आया था। जल पुलिस ने उनके दो परिजनों को बचा लिया, लेकिन हर्ष डूब गया। शव को गोताखोरों की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
संगम में डूबने से हापुड़ के युवक की मौत

संगम में बुधवार को स्नान करने आए हापुड़ जिले के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने परिजनों के साथ आया था। परिवार के दो सदस्यों को जल पुलिस ने डूबने से बचा लिया। मृतक कानपुर में तैनात सीएफओ का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हापुड़ निवासी 25 वर्षीय हर्ष शर्मा बुधवार को अपने परिवार के साथ संगम स्नान करने के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक, तीनों नाव से संगम पहुंचे। जहां नहाते समय तीनों डूबने लगे। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को बचा लिया, लेकिन हर्ष डूब गया। जल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तलाश कर बाहर निकाला। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि संगम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे। जहां मृत घोषित होने के बाद शव लेकर हापुड़ रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें