जनसभा में सीएम के साथ सभी जातियों की जुटान का दिखा असर
Prayagraj News - 16 नवंबर को फूलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों का एकत्रित होना एकता का संदेश था। सभा में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता शामिल हुए, जिससे यह संकेत...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। 16 नवंबर को फूलपुर के कसेरुआ कला में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में ही परिणाम का अंदाजा लग गया था। मंच पर सभी जातियों के प्रतिनिधित्व ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में एकजुटता का संदेश दिया था। मुख्यमंत्री का सम्बोधन भले ही 20 मिनट का रहा हो, लेकिन लगभग दो घंटे की पूरी सभा के दौरान मंच पर हर जाति का प्रतिनिधित्व था।
सीएम की सभा की बात की जाए तो मंच पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, गिरीश चंद्र यादव, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, भाजपा नेता व अधिक्ता रहे उमेश पाल की पत्नी जया पाल दिखे थे। वहीं भाजपा नेता उदयभान करवरिया ने लंबे समय बाद मंच को सम्बोधित किया था। इस मंच पर जिस प्रकार से सभी जातियों का प्रतिनिधित्व दिखा था तभी माना जा रहा था कि चुनाव में यह फैक्टर काम कर सकता है। खुद मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान जया पाल और विधायक पूजा पाल का नाम लेकर पाल मतदाताओं को साधा भी था। अब पटेल, ब्राह्मण, पाल, मौर्य, पासवान, क्षत्रीय और निषाद को मिला लिया जाए लगभग तीन लाख वोटर इन जातियों से आते हैं। उस चुनावी सभा में सभी का एक मंच पर आना बड़ा अंतर दिखा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।