ओडीओपी प्रदर्शनी में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हस्तशिल्पियों का हौसला बढ़ाया। महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे उत्पादों की ब्रांडिंग और रोजगार...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेला क्षेत्र में लगी एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों का हौसला अफजाई किया। प्रदेश के इन हुनरमंद कारीगरों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने महाकुम्भ में ओडीओपी प्रदर्शनी को हस्तशिल्पियों के लिए अपने उत्पादों को शोकेस करने का अनुपम अवसर बताया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में देश और दुनिया से 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं। ओडीओपी प्रदर्शनी उनके सामने प्रदेश की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी है और इसके माध्यम से अपने उत्पादों की ब्रांडिंग, इनकम के साथ ही रोजगार पाने का भी यह सुनहरा अवसर है। प्रदर्शनी में कालीन, जरी-जरदोजी, फिरोजाबाद के कांच के खिलौने, बनारस के लकड़ी के खिलौने और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। पिछले कुम्भ में 4.30 करोड़ रुपये जबकि इस बार 35 करोड़ रुपये तक के कारोबार की संभावना है। इससे रोजगार और छोटे उद्यमियों को नई दिशा मिलेगी। काशी के शिल्पकारों ने लकड़ी के खिलौने, बनारसी ब्रोकेड, मेटल रिपोज, मेटल कास्टिंग जैसे 75 उत्पाद प्रदर्शनी में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जीआई उत्पादों को ओडीओपी योजना के तहत प्रदर्शित किया जा रहा है।
डीआईसी शरद टंडन ने बताया कि करीब एक लाख से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी देखी और इसकी जानकारी ली। मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत युवाओं को पांच लाख तक का लोग दिया जा रहा है। इसमें ब्याज नहीं देना है। 50 हजार तक सब्सिडी दी जाएगी। ओडीओपी योजना से जुड़ने के लिए बेरोजगार युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।