Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYogi Adityanath Inspects Crowd Management and Ring Rail Service at Prayagraj Junction

योगी बोले : अयोध्या, बनारस और चित्रकूट के लिए चलाएं विशेष ट्रेनें

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के भीड़ प्रबंधन और रिंग रेल सेवा की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने तीर्थ स्थलों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 23 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के भीड़ प्रबंधन और रिंग रेल सेवा की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाए। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। महाकुम्भ के दौरान रेलवे वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट के लिए रिंग रेल यानी मेमू ट्रेनें का संचालन करेगा।

सोमवार को प्रयाराज जंक्शन पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्री आश्रय के पास बने मिनी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर कलर कोडिंग यात्री आश्रय और फायर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। स्टेशन के दोनों छोर पर अग्निशमन टीम तैनात की गई है। एनसीआर के जीएम ने सीएम को बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों को कलर कोडेड टिकट दिए जाएंगे। श्रद्धालुओं का प्रवेश लीडर रोड साइड से और निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी। भीड़ बढ़ने पर रेलकर्मी स्टेशन के बाहर मोबाइल टिकटिंग की सुविधा देंगे। इसका डेमो भी मुख्यमंत्री को दिखाया गया। स्वयंसेवी संगठनों को भी प्रबंधन में शामिल किया गया है।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान

पीलीभीत में हुई आतंकियों की मुठभेड़ के बाद सीएम ने महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल टॉवर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बताया गया कि सभी नौ रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। एआई कैमरों की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस और रेलवे के आईटी सिस्टम को जोड़ा गया है ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके। सीएम ने निर्देश दिया कि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें