Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWorld Health Day Awareness Program on Safe Delivery and Nutrition at GNM Nursing College

लघु नाटक से सुरक्षित प्रसव के लिए किया जागरूक

Prayagraj News - विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जीएनएम नर्सिंग कॉलेज ने प्रसूति विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्राओं ने सुरक्षित प्रसव और जच्चा-बच्चा को पौष्टिक आहार देने के महत्व पर लघु नाटक प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
लघु नाटक से सुरक्षित प्रसव के लिए किया जागरूक

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की ओर से प्रसूति विभाग के वार्ड नंबर चार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीएनएम की छात्राओं ने लघु नाटक के माध्यम से सुरक्षित प्रसव और जच्चा-बच्चा को पौष्टिक आहार प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने आशा कार्यकत्री की मदद से अस्पताल में ही सुरक्षित प्रसव कराने और जच्चा-बच्चा को समय से पौष्टिक आहार देने का संदेश दिया। कलाकारों में कोमल यादव, प्रियंका पटेल, रुचि सिंह, निशा भारती, भारती यादव, आकांक्षा जैन, शिवानी, अंजली, सृष्टि के अभिनय व संवाद को दर्शकों ने सराहा। जीएनएम के छात्र अर्पित, दुर्गेश तिवारी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गयी। कॉलेज की प्राचार्य जय कुमारी जायसवाल, शिक्षिका वंदना, प्रीति, ऐंजलीना मैसी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें