हताश या निराश होकर प्राप्त नहीं कर सकते लक्ष्य
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में 'ज्ञान के मोती' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता रवीन्द्र गुप्ता ने जीवन में निरंतरता और सकारात्मकता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि बुद्धिमान लोग नकारात्मक...
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में ‘ज्ञान के मोती विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता विद्यालय के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि चलते रहने का नाम जीवन है। हर परिस्थियों में चलते रहना है। जीवन में हताश या निराश होकर हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते। बुद्धिमान व्यक्ति शोक, क्रोध एवं मोह इत्यादि से दूर रहते हैं। उनका अन्तःकरण शुद्ध होता है जबकि मूर्ख व्यक्ति कुमार्गी होते हैं, उनकी वाणी में संयम नहीं होता है, अप्रिय बोलते हैं। काम, क्रोध, लोभ, मोह में जकड़े होते हैं और अहंकारी होते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अल्पोना डे, पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्या नित्यानंद सिंह, को-आर्डिनेटर मृगनयनी आर्या, पद्मावती पांडेय, गोपा भट्टाचार्या, बैशाखी घोष आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।