शेयर की खरीद-फरोख्त में पुरुषों से ज्यादा समझदार महिलाएं
हमारे-आपके घरों की होम मिनिस्टर वित्तीय मामलों में भी पुरुषों से बेहतर होती हैं। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, तकनीक एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) नैनी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अक्षत दुबे और शोध छात्रा...
हमारे-आपके घरों की होम मिनिस्टर वित्तीय मामलों में भी पुरुषों से बेहतर होती हैं। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, तकनीक एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) नैनी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अक्षत दुबे और शोध छात्रा अंजली के अध्ययन से यह बात सामने आई है कि शेयर बाजार में निवेश के मामले में महिलाएं पुरुषों से अधिक समझदार होती हैं।
यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंस एंड रिसर्च में इसी साल जनवरी और एसएसआरएन के जुलाई अंक में प्रकाशित हुआ है। एक से 30 जून 2019 तक प्रयागराज के 51 फुटकर शेयर निवेशकों पर किए गए अध्ययन के मुताबिक महिला निवेशक बाजार में रुपये लगाते समय अधिक तर्कपूर्ण होती हैं। महिलाओं की तुलना में पुरुष निवेशक अक्सर भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले लेते हैं।
निवेशकों को सुझाव
-25 से 30 साल की बीच के निवेशकों को अधिक सतर्क रहना चाहिए और निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें
-30 से 35 उम्र के निवेशकों को निवेश के समय भावना में बहकर निर्णय नहीं लेना चाहिए। निवेश से पहले बाजार का अच्छी तरह से विश्लेषण करना चाहिए।
-पुरुष निवेशकों को वित्तीय शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम की सलाह दी गई है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की राय लें तो बेहतर होगा।
-इन्वेंस्टमेंट कंपनियों को भी सलाह दी गई है कि इमोशनल मार्केटिंग की बजाय निवेश का तर्कपूर्ण विकल्प प्रस्तुत करें, जिसे निवेशक प्राथमिकता देते हैं।
इनका कहना है
हमारे अध्ययन से स्पष्ट है कि निवेश के मामले में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक तर्कपूर्ण होती हैं। यदि बड़ी संख्या में निवेशकों पर अध्ययन किया जाए तो और बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
डॉ. अक्षत दुबे, एसोसिएट प्रोफेसर, शुआट्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।