प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा
Prayagraj News - धूमनगंज में रविवार सुबह प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने जमकर हंगामा...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
धूमनगंज में रविवार सुबह प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी । धूमनगंज पुलिस ने छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी ।
कौशांबी जिले के कोखराज निवासी बृज किशोर ने बताया कि उसने अपनी 23 वर्षीय बहन कविता की शादी रम्मन का पुरवा धूमनगंज निवासी नीरज के साथ 23 मई को की थी। रविवार सुबह उनके रिश्तेदार के माध्यम से जानकारी मिली कि उसकी बहन को मार दिया गया है। वहीं धूमनगंज पुलिस ने इस मामले में बताया कि कविता ने घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।