तीन दिनों तक बहेंगी तेज सतही हवाएं
Prayagraj News - प्रयागराज में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में सबसे गर्म जिला बनने के बाद, सोमवार को इसका अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने...
प्रायगराज। मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रदेश का सबसे गर्म जिला होने के बाद सोमवार को प्रयागराज तीसरे स्थान पर रहा। प्रयागराज से अधिक तापमान झांसी, हमीरपुर और आगरा का रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार की अपेक्षा सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं। 11 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाने व 12 को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इविवि में के. बनर्जी और समुद्री एवं वातावरण विभाग के मौसम वैज्ञानिक प्रो. शैलेन्द्र राय ने बताया कि हीट वेव का प्रकोप बना रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।