सलोरी क्षेत्र में आज शाम प्रभावित होगी जलापूर्ति
Prayagraj News - प्रयागराज के सलोरी क्षेत्र में सोमवार शाम जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। जलकल विभाग ईश्वर शरण पानी टंकी की सफाई करेगा। सफाई के बाद जलापूर्ति शाम को शुरू करने का दावा किया गया है। यदि सफाई में विलंब...

प्रयागराज। सलोरी क्षेत्र में सोमवार शाम को जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। जलकल विभाग सुबह की सामान्य सप्लाई बंद होने के बाद ई्श्वर शरण पानी टंकी की सफाई करेगा। जलकल प्रबंधन का दावा है कि टैंक की समय से सफाई के बाद शाम को जलापूर्ति शुरू करेंगे। शाम पांच बजे तक टैंक की सफाई पूरी करने की योजना है। टैंक की सफाई में विलंब होता है तो चांदपुर सलोरीस काटजू की बाग शुतुरखाना, मानसनगर, ओमगायत्री नगर, लाला की सरैया, स्वराजनगर आदि इलाकों में शाम को जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि जलकल ने नलकूपों से सीधे सप्लाई देने की भी योजना बनाई है, लेकिन इससे ऊंचे घरों में पानी पहुंचना मुश्किल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।