अल्लापुर क्षेत्र के सैकड़ों घरों को एक घंटा मिला पानी
Prayagraj News - प्रयागराज में अल्लापुर के इलाकों में पेयजल संकट से थोड़ी राहत मिली है। चंद्रशेखर स्कूल और मद्रास होटल के पास पानी की सप्लाई दो दिन से ठप थी, लेकिन शनिवार को एक घंटे के लिए पानी मिला। जलकल द्वारा...

प्रयागराज। अल्लापुर के तमाम इलाकों में पेयजल संकट से थोड़ी राहत मिली। चंद्रशेखर स्कूल, मद्रास होटल के पास और शिवपुरी मार्ग के आसपास घरों में दो दिन से जलापूर्ति पूरी तरह ठप थी। तीनों मोहल्लों में तीन टैंकर लगाए गए थे। तीनों मोहल्लों में शनिवार सुबह एक घंटा पानी मिला। क्षेत्र के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि तुलसी पार्क का नलकूप बंद है। जलकल ने कोई वैकल्पिक सप्लाई की व्यवस्था की। हालांकि तीनों मोहल्लों में टैंकर खड़ा है। नलकूप से सप्लाई बंद होने के कारण ओवरहेड टैंक नहीं भर पाने से रामानंद नगर, पुराना गांव, शिवपुरी मार्ग, न्यू सोहबतियाबाग और संजय नगर आदि मोहल्लों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।