Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजWater Crisis in Rasulabad Hundreds of Houses Affected Due to Broken Tubewells

रसूलाबाद, बदरी आवास योजना में पानी के लिए हाहाकार

प्रयागराज में रसूलाबाद क्षेत्र के बदरी आवास योजना में पानी के संकट से हाहाकार मचा हुआ है। दो नलकूप खराब होने से लगभग एक हजार घरों को पानी नहीं मिल रहा है। पार्षद ने बताया कि एक नलकूप की मरम्मत कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 Oct 2024 09:16 PM
share Share

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। रसूलाबाद, बदरी आवास योजना के सैकड़ों घरों में सुबह से रात तक पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। क्षेत्र के दो नलकूप खराब होने से पानी का संकट विकराल हो गया। न्यू मेंहदौरी कॉलोनी में सुबह भी पानी नहीं मिला।

बदरी आवास योजना स्थित प्रभावती देवी पार्क के पास और न्यू मेंहदौरी कॉलोनी के नलकूप खराब होने से लगभग एक हजार घरों को पानी नहीं मिला। घरों की टोटियां सूखी होने की जानकारी होने पर पता किया गया तो दो नलकूपों से आपूर्ति बंद मिली। मेंहदौरी की पार्षद मीनू तिवारी ने बताया कि एक नलकूप की मरम्मत कर न्यू मेंहदौरी की जलापूर्ति शाम तक बहाल कर दी गई।

प्रभावती पार्क के पास नलकूप में मरम्मत का काम देर रात तक चलता रहा। इसकी वजह से बदरी आवास योजना और रसूलाबाद के सैकड़ों घरों में सुबह से रात तक पानी नहीं मिला। पानी के टैंकर नहीं भेजे जाने से बदरी आवास योजना की स्थिति अधिक खराब हो गई। पार्षद के मुताबिक रात तक नलकूप की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें