Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजWater Crisis Hits Hundreds of Homes in Allapur and Alopibag

अल्लापुर और अलोपीबाग में पानी संकट

बुधवार को अल्लापुर और अलोपीबाग में सैकड़ों घरों में पानी की कमी का सामना करना पड़ा। शिवनगर क्षेत्र में जलकल विभाग ने नलकूपों को बंद कर दिया, जिससे जलापूर्ति प्रभावित हुई। पार्षदों के अनुसार, मरम्मत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 27 Nov 2024 09:38 PM
share Share

अल्लापुर और अलोपीबाग के सैकड़ों घरों में बुधवार सुबह से शाम तक पानी का संकट रहा। अल्लापुर क्षेत्र के शिवनगर, बीएचएस, डंडिया, रामानंद नगर, सर्वोदय नगर मोहल्लों के घरों को सुबह पानी नहीं मिला। शिवनगर में मुख्य पाइपलाइन को बनाने के लिए जलकल विभाग ने क्षेत्र के नलकूपों को बंद कर दिया। इससे ओवरहेड टैंक नहीं भर पाया तो जलापूर्ति प्रभावित हो गई। पार्षद शिवसेवक सिंह के अनुसार शाम को पाइप की मरम्मत पूरी हो गई लेकिन सभी मोहल्लों की जलापूर्ति देर रात तक बहाल नहीं हो पाई थी। अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह के अनुसार विवेकानंद पार्क के पास नलकूप की बिजली लाइन खराब होने से मोहल्ले में सुबह पानी नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें