जेई के साथ मारपीट करने वाले तीनों गिरफ्तार, रिहा
Prayagraj News - प्रयागराज के अल्लापुर में ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल होने पर कुछ लोगों ने उपकेंद्र पर हंगामा किया और जेई के साथ मारपीट की। जार्जटाउन पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रिपिंग के कारण अल्लापुर में बिजली गुल होने पर कुछ लोगों ने न केवल उपकेंद्र पर हंगामा किया बल्कि जेई के साथ मारपीट भी की थी। इस प्रकरण में जार्जटाउन पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शाम को तीनों मुचलके पर रिहा हो गए। अल्लापुर उपकेंद्र के जेई शंकरजी ने जार्जटाउन थाने में अमित कुमार ओझा, मान सिंह यादव और प्रदीप जायसवाल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि 11 मई की शाम को आंधी के कारण मिंटो पार्क उपकेंद्र से 33केवी की लाइन ट्रिप हो गई।
तेलियरगंज से सप्लाई सुचारू करने के बाद जैसे ही फीडर ऑन किया तो फिर ट्रिप हो गई। जेई अपने कर्मचारियों के साथ रेलवे लाइन किनारे फाल्ट सही कराने पहुंचे। इस बीच उपकेंद्र से कॉल करके बताया गया कि तीन लोग जबरदस्ती फीडर ऑन करना चाहते हैं। जेई उपकेंद्र पहुंचे जहां नामजद आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे अंगुली में चोटें आ गई। बीच बचाव करने पर अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट की थी। इस प्रकरण में जार्जटाउन पुलिस ने सोमवार को तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।