Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजViolence Erupts at Allahabad University Hostels Over Fresher Party Dispute

केपीयूसी और हॉलैंड हाल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट

प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच फ्रेशर पार्टी को लेकर विवाद के कारण भारी हिंसा हुई। हॉलैंड हाल और पीसीबी हॉस्टल के छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और रॉड से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 Oct 2024 09:13 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो हॉस्टलों के अंत:वासियों के बीच शुक्रवार को जमकर सिर फुटव्वल हुआ। परिसर एवं इविवि गेट के सामने जमकर हंगामा चला। दर्शनशास्त्र विभाग में फ्रेशर पार्टी के आयोजन को लेकर विवाद शुरू हुआ। हॉलैंड हाल के छात्रों के समर्थन में केपीयूसी के अंत:वासी भी आ गए। तीनों छात्रावासों के अंत:वासियों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट ने दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और रॉड से पीटा। केपीयूसी गेट के बाहर पथराव कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। पथराव में कुछ राहगीर भी चोटहिल हो गए। इसके अलावा कई अन्य छात्रों को भी चोट लगी है।

चीफ प्रॉक्टर ने हॉलैंड हाल और पीसीबी छात्रावास के चार अंत:वासियों को निलंबित कर दिया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि सुबह दस बजे से विवाद शुरू हुआ। कभी छात्र केपीयूसी हॉस्टल के सामने अराजकता करते और गार्ड के जाने पर शांत हो जाते। यह बवाल तकरीबन शाम पांच बजे शांत हुआ। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। चीफ प्रॉक्टर ने बतया कि दिनभर परिसर में लाठी, डंडा लेकर अन्य छात्रों ने उपद्रव किया और शांतिप्रिय विद्यार्थियों का भयग्रस्त किया। चारों आरोपी छात्रों को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निलंबित कर कैंपस में इनके प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

हॉलैंड हाल के तीन और पीसीबी का एक छात्र निलंबित

उपद्रव में शामिल जिन चार छात्रों को निलंबित किया गया है, उनमें तीन हॉलैंड हाल के और एक पीसीबी का अंत:वासी है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह की ओर से जारी नोटिस के अनुसार पीसीबी के अंत:वासी बीए अंतिम वर्ष का छात्र हरिशंकर यादव, हॉलैंड हाल के अंत:वासी शिवम यादव, विभोज यादव, आशुतोष मौर्या को निलंबित करने के साथ ही कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। केपीयूसी छात्रावास के अंत:वासियों ने मारपीट की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की। आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने अपने 40-50 अज्ञात साथियों के साथ केपीयूसी छात्रावास के गेट पर मारपीट, गालीगलौज तथा पत्थरबाजी की। इसमें अंत:वासियों को गम्भीर चोटें आई। इससे पूर्व चारों ने हिंदी विभाग के सामने छात्रों से गालीगलौज एवं मारपीट की। इसमें हरिशंकर यादव ने दिव्यांशु चतुर्वेदी को संस्कृत विभाग के सामने लोहे की रॉड से मारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें