फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर मारपीट में एफआईआर
वाराणसी के सारनाथ निवासी अरुण मिश्रा ने एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर मारपीट और छिनैती की शिकायत की है। आरोप है कि मो. शरीफ और उसके साथियों ने मिश्रा को धमकाया और सोने की चेन छीन ली। पुलिस...
फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर मारपीट और हंगामा करने के मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज है। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। वाराणसी के सारनाथ निवासी अरुण मिश्रा ने तहरीर दी है कि वह सप्रू मार्ग स्थित एक फाइंनेस कंपनी में कार्यरत है। आरोप है कि वह अपने केबिन में बैठे थे। अचानक मो. शरीफ अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ कार से आए। मारपीट करते हुए तमंचा सटाकर धमकाया। आरोप है कि गले से सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर दूसरे कर्मचारी पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। वहीं, दूसरे पक्ष से शहबाज ने अरुण मिश्र सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, छिनैती एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।