18 दिन में हुईं नौ मौतों से सहमे गांव वाले
सैदाबाद ब्लॉक के प्यारेपुर गांव का हर व्यक्ति सहम गया है। वजह है इस गांव में हो रही मौतें। आलम यह है कि बीते 18 दिनों में इस गांव से सिलसिलेवार नौ...
हनुमानगंज राजेंद्र सिंह
सैदाबाद ब्लॉक के प्यारेपुर गांव का हर व्यक्ति सहम गया है। वजह है इस गांव में हो रही मौतें। आलम यह है कि बीते 18 दिनों में इस गांव से सिलसिलेवार नौ अर्थियां उठ चुकी हैं। इनमें एक दंपती ऐसा है, जिसकी एक साथ मौत हुई तो दो मामले ऐसे हैं, जिनमें पति की मौत के गम में पत्नी तो पत्नी की मौत के गम में पति ने दम तोड़ दिया।
हनुमानगंज से पांच किमी दूर प्यारेपुर गांव में मौत का सिलसिला 19 अप्रैल से शुरू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गांव के निवासी रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक अवदान प्रसाद की तबीयत खराब हुई। परिजन उन्हें लेकर शहर आए। अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया। विवश परिजन उन्हें लेकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में उनका दम निकल गया। अवदान की मौत के 2 दिन बाद बीमार चल रहे महादेव यादव की मौत हो गई। पिता महादेव का दाह संस्कार करके बेटे घर पहुंचे तो पता चला मां की तबीयत खराब है। बेटों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। ऑक्सीजन की जरूरत थी। बेटे नैनी से ऑक्सीजन लेकर अस्पताल पहुंचते, इससे पहले मां अनंती देवी भी चल बसी। रोते बिलखते परिजनों ने दूसरे दिन मां का भी अंतिम संस्कार किया।
अभी इस घटना को तीन दिन भी नहीं बीते थे कि बहरिया से आकर इस गांव में किराए पर रह रहे एक बुजुर्ग मुस्लिम दंपती की एक साथ मौत हो गई। इस घटना के तीन दिन बाद ही मो. यूनुस की बीवी सन्नो निशां (38) का इंतकाल हो गया। वह दो दिन से बीमार थीं। अस्पताल वालों ने उन्हें भी भर्ती करने से मना कर दिया था। इस मौत से ग्रामीण सदमे में आ गए। अभी कुछ दिन बीते नहीं थे कि एक और अधेड़ महिला की अचानक मौत हो गई। इस महिला की मौत का आघात उसके पति अमर बहादुर यादव को इतना जबरदस्त हुआ कि 2 दिन बाद वह भी चल बसे। अब तो गांव वालों के दिलों दिमाग पर मौत का मानो बादल मंडराने लगा है। सिलसिलेवार गांव में उठ रही अर्थियों से हर कोई सहमा हुआ है। बृहस्पतिवार को मृतक अमर बहादुर यादव के बड़े भाई बद्री प्रसाद यादव की भी मौत हो गई। प्यारेपुर में लगातार हो रही मौतों से गांव में ही नहीं, आसपास के कई गांवों में लोग दहशत में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।