Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVicious robber arrested with pistol

पिस्टल के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

Prayagraj News - अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शातिर बदमाश शेरा के भाई विक्की उर्फ वसीम को करेली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल, दो कारतूस और लूट के रुपये भी बरामद हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 25 April 2020 02:44 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शातिर बदमाश शेरा के भाई विक्की उर्फ वसीम को करेली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल, दो कारतूस और लूट के रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि शेरा और विक्की समेत तीन युवकों ने कुछ दिनों पहले अकबरपुर स्थित एक दुकानदार को लूट लिया था। वारदात अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। क्राइम ब्रांच ने शातिर अपराधी शेरा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। शेरा के पैर में गोली लग गई थी। इस मुठभेड़ के बाद से विक्की को पुलिस तलाश रही थी। दायरशाह अजमल निवासी विक्की करेली क्षेत्र में छिपा था। पुलिस ने उसे बीरमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। करेली पुलिस की मानें तो विक्की के खिलाफ भी 13 मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें