डुएट डांस से मंच पर बिखेरा जलवा
Prayagraj News - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में 'एफरवेसेंस' उत्सव के दूसरे दिन फैशन शो, समूह नृत्य और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ला फ्रेंजे डुएट डांस, ग्रैफिटी प्रतियोगिता,...
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘एफरवेसेंस के दूसरे दिन शनिवार को फैशन शो, समूह नृत्य की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ ला फ्रेंजे डुएट डांस प्रतियोगिता से हुआ। ग्रैफिटी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्प्रे पेंट के माध्यम से कला की अनूठी अभिव्यक्ति की, जिससे पवेलियन एक रंग-बिरंगे कैनवास में बदल गया। कॉग्नोसेन्टिया क्विज में विभिन्न विषयों पर आधारित बौद्धिक प्रश्नों ने प्रतिभागियों की जानकारी को चुनौती दी। इस अवसर पर कार्पे डियेम नामक एक अद्वितीय डांस शो का आयोजन हुआ। क्रॉसरोड्स नामक वाद-विवाद प्रतियोगिता ने गंभीर और मनोरंजक मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए मंच प्रदान किया, जबकि कोल्ड मास्टरशेफ कार्यक्रम ने खाने के शौकीनों को एक मजेदार फूड एडवेंचर का अनुभव कराया। इस दौरान सायकेडेलिया कार्यक्रम में संस्थान के संगीत समाज के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।