Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVHP s Durga Vahini Gathering in Lucknow Emphasizing Hindu Unity and Strength

'संकल्प में विकल्प न हो तो सिद्धि की ओर जाता है'

Prayagraj News - रविवार को विश्व हिंदू परिषद के ओल्ड जीटी रोड शिविर में मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी लखनऊ और मेरठ क्षेत्र का समागम हुआ। साध्वी ऋतम्भरा ने हिंदू समाज में शौर्य जागृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विहिप के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर 18 स्थित ओल्ड जीटी रोड शिविर में रविवार को मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी लखनऊ, मेरठ क्षेत्र का समागम हुआ। मुख्य वक्ता साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि हिंदू समाज में शौर्य का बोध जागृत करना समय की आवश्यकता है। जब समाज के हर वर्ग में शक्ति और संकल्प का संचार होता है, तब राष्ट्रनिर्माण की दिशा में ठोस कदम ऊठाए जा सकते हैं। संकल्प में यदि विकल्प न हो तो वह सिद्धि की ओर ले जाता है। विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने हिंदू धर्म की जड़ों को पहचानने का आह्वान करते हुए पंचव्रत (कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण सुरक्षा और नागरिक कर्तव्य) पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने कहा कि अपने विचारों में हिंदू धर्म और संस्कृति की गहरी समझ होना, वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजयलक्ष्मी ने की। इस दौरान केंद्रय संगठन महामंत्री मिलिन्द परांडे, कोटेश्वर शर्मा, नीरज दौनेरिया, पूर्व कुलपति कल्पलता, मीनाक्षी ताई, विनायक राव देशपांडे, प्रज्ञा, सरोज, पिंकी पंवार, दिव्या सिंह, सुभांगी, पूनम पांडेय, रचना सिंह, गुड़िया सिंह उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें