Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVHP Inaugurates Maharishi Narada Complex and Worships Deities in Jhunsi

विहिप के शिविर में रामलला की मूर्ति का अनावरण

Prayagraj News - विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिन्द परांडे ने झूंसी में महर्षि नारद परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने भगवान श्रीराम की मूर्ति का पूजन और संत रामानुजाचार्य की घुमती हुई प्रतिमा का अनावरण किया। विहिप...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 15 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड झूंसी स्थित शिविर में केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिन्द परांडे ने महर्षि नारद परिसर का शुभारम्भ दीप जलाकर किया। साथ ही भगवान श्रीराम की अयोध्या के समरूप मूर्ति का पूजन, अनावरण तथा संत रामानुजाचार्य की घुमती हुई प्रतिमा का भी पूजन-अनावरण किया। उन्होंने कहा कि विहिप पूरे विश्व को एक परिवार मानता है और हिंसा एवं मतान्तरण को छोड़ दें तो हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है। हिंदू समाज वसुधैव कुटुम्बकम कहकर पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानता है। ऐसी मान्यता वाले सभी समाज और संत कुम्भ में आए हैं, विहिप उन सभी की चिन्ता, व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है। इस कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, केंद्रीय संयुक्त महामन्त्री कोटेश्वर शर्मा, केंद्रीय प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी, केंद्रीय सह मंत्री हरिशंकर, बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, शिविर के मीडिया प्रमुख मुरारी शरण शुक्ल, काशी प्रांत के प्रचार-प्रसार प्रमुख अश्विनी मिश्र, बृजेश मिश्र, विजय कुमार, अमर कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें