यूपीएस से पूर्व सैनिक खुश पर विसंगतियां दूर करने की लगाई गुहार
रविवार को तपोवन पार्क में पूर्व सैनिकों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का स्वागत किया और उसमें सुधार की मांग की। उन्होंने अग्निवीर योजना में भी सुधार की बात कही। वन रैंक वन पेंशन, समान राष्ट्रीय पेंशन नीति,...
पूर्व सैनिकों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का स्वागत किया है। रविवार को छावनी थाने के पास तपोवन पार्क में यूनिफाइड पेंशन स्कीम समेत पूर्व सैनिकों के तमाम मुद्दों पर मंथन किया। पूर्व सैनिकों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कुछ सुधार करने की भी मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम न्यू पेंशन स्कीम से बहुत अच्छी है। बैठक में सभी ने एकसुर में अग्निवीर योजना में भी सुधार की मांग की। इनके अलावा वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने, एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाने, पूर्व सैनिकों का गृहकर, टोल टैक्स माफ करने की मांग की गई।
पूर्व सूबेदार मेजर एसएन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल, जी यादव, बच्चालाल प्रजापति, सुरेश चंद्र, प्यारे लाल, मंसूर हसन, रामकरण, राम लखन प्रजापति, उमेश कुमार, हीरालाल, भैरोलाल, राजेश कुमार वर्मा, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।