Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजVeteran Actor Surendra Pal Celebrates Spiritual Connection at Sangam in Prayagraj

‘द्रोणाचार्यबोले- ऐसा महाकुम्भ न भूतो न भविष्यति

प्रयागराज के संगम पर अभिनेता सुरेंद्र पाल ने मां गंगा और यमुना के संगम के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने महाकुम्भ के लिए हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 01:05 AM
share Share

प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी नब्बे के दशक के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका से घर-घर पहचान बनाने वाले भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन के प्रख्यात अभिनेता सुरेंद्र पाल के दिल में संगम बसता है। सुरेंद्र कहते हैं कि मां गंगा व यमुना की लहरों के बीच अदृश्य सरस्वती के पावन संगम के किनारे वह जब भी पहुंचते हैं तो उनका जीवन धन्य हो जाता है। वह 60 वर्षों से यहां आते रहे हैं, इस बीच एक बार फिर वह संगमनगरी एक स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे हैं। फिर क्या सीधे संगम पहुंच गए। स्नान किया, नाव से संगम की धारा को देखा और महाकुम्भ के लिए हो रहे विकास कार्यों में घाटों को बनते देखा, सड़कों का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण देखा। इससे अभिभूत होकर ‘द्रोणाचार्य बोले ऐसा महाकुम्भ न भूतो ना भविष्यति। मेरी दिली इच्छा है कि महाकुम्भ में एक बार आकर डुबकी जरूर लगाऊं।

अशोक नगर स्थित अधिवक्ता वैभव त्रिपाठी के आवास पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम उन सौभाग्यशाली लोगों में से हैं जिन्हें संगम तीरे महाकुम्भ की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी। संगम देश का पवित्र स्थल है, जिसका दर्शन करने मात्र से जीवन धन्य हो जाता है। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज के सौंदर्यीकरण और बदलते स्वरूप पर उन्होंने कहा कि 60 वर्ष पहले जब गाजीपुर में रहते हुए मैंने यहां आना शुरू किया, तब सिर्फ सिविल लाइंस ही दिखता था। आज सबकुछ बदलता हुआ दिख रहा है। एयरपोर्ट भव्य बन गया, देश के बड़े शहरों से इसकी कनेक्टिविटी हो गई, बड़े-बड़े मॉल्स बन गए और पूरे शहर का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

सीएम ने नरक से बनाया स्वर्ग

उन्होंने विकास कार्यों का श्रेय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया। कहा कि सात वर्षों के शासन में सीएम ने यूपी को नरक से स्वर्ग बना दिया। गुंडागर्दी को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई, नहीं तो पहले ऐसे भी पार्टियां सत्ता में थीं जिनके शासनकाल में यूपी नरक बन गया था। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनको लंबी उम्र प्रदान करें। उन्होंने कहा इस समय ‘देवो का देव महादेव, ‘तेरी मेरी डोरियां व ‘गुरु वशिष्ठ जैसे धारावाहिक में अलग-अलग भूमिका कर रहा हूं। इसके आगे अभी कोई योजना नहीं है....।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें