Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVerification of records of successful candidates for Secretariat started

सचिवालय के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू

Prayagraj News - लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय के रिक्त 582 पदों के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन सोमवार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 1 June 2020 04:15 PM
share Share
Follow Us on

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय के रिक्त 582 पदों के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन सोमवार से शुरू हो गया। सत्यापन छह जून तक चलेगा।

कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क तो अनिवार्य किया ही गया है, गेट पर हैड सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैठाया गया। सत्यापन शिफ्टवार किया जा रहा है। प्रत्येक शिफ्ट में 20-20 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। पहले दिन उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए सफल किए गए 256 में से 100 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन पांच शिफ्ट 10 से 11, 11 से 12, 12 से 1, 3 से 4 और 4 से 5 बजे तक किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक एवं अन्य वांछित अभिलेखों की मूल और छाया प्रति के साथ बुलाया गया है। बैग, ब्रीफकेश एवं अन्य कोई भी सामान प्रतिबंधित है।

आरओ-एआरओ 2017 भर्ती में सचिवालय में रिक्त आरओ, एआरओ, आरओ लेखा, आरओ हिन्दी तथा उर्दू के 582 पदों पर चयन किया जाना है। इस भर्ती में लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद के 81 पद शामिल हैं, जिनके लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 27 एवं 28 मई को किया जा चुका है, जिसमें 74 अभ्यर्थियों ने सत्यापन करवाया था।

घबराएं नहीं, नहीं आ सके तो मिलेगा मौका

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट तौर पर उल्लेख है की अगर कोई अभ्यर्थी अपरिहार्य परिस्थितयों में सत्यापन में शामिल नहीं हो पाएगा तो उसका अभ्यर्थन निरस्त नहीं किया जाएगा। उसे सत्यापन के लिए दूसरा मौका दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को बुखार, खांसी, जुकाम या कोई अन्य बीमारी है, उनसे अपील की गई है की वे सत्यापन के लिए न आएं, इन्हें भी अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें