Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजVande Bharat Express Escapes Major Accident After Bike Gets Stuck

वंदे भारत एक्सप्रेस में फंसी बाइक, बड़ा हादसा टला

प्रयागराज के झूंसी स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बच गई। वाराणसी से दिल्ली जा रही ट्रेन में एक बाइक फंस गई, जिसे ट्रेन 500 मीटर तक घसीटती ले गई। लोको पायलट की सतर्कता से दुर्घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 9 Nov 2024 10:09 AM
share Share

प्रयागराज। झूंसी स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। वाराणसी से दिल्ली जा रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन में एक बाइक फंस गई, जिसे ट्रेन काफी दूर तक घसीटती ले गई। लोको पायलट की सतर्कता से संभावित दुर्घटना टल गई। शाम करीब 4:20 बजे झूंसी स्टेशन के पास बंधवा ताहीरपुर रेलवे अंडरपास पर कुछ युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी वंदे भारत एक्सप्रेस तेजी से ट्रैक पर आती दिखाई दी। घबराकर युवक अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकले। ट्रेन की चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उसके पहियों में फंस गई, जिससे ट्रेन इसे करीब 500 मीटर तक घसीटती ले गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ। झूंसी से रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के बाद ट्रेन को आगे प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना किया गया।

इस हादसे के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से, शाम 5:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। यात्रियों को भी कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वाराणसी मंडल के पीआरओ ने बताया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें