Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh University Launches Distance Education Awareness Camp at Kumbh Mela

मुक्त विश्वविद्यालय से करें महाकुम्भ का अध्ययन: कुलपति

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने महाकुम्भ में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी आयोजित की। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 18 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अनंत माधव मार्ग सेक्टर-7 स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में शनिवार को महाकुम्भ में दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी हुई। अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय महाकुम्भ क्षेत्र में कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रचार अभियान शुरू करेगा। उन्होंने इसकी शुरुआत मेला शिविर कार्यालय से ही प्रारंभ की और विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। ऑन द स्पॉट प्रवेश लेने वालों में समारोह के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के पूर्व निदेशक एससी मिश्र पहले विद्यार्थी बने। शिविर में ही ऑन द स्पॉट 100 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण के लिए अपना नाम दर्ज कराया। जिनमें विश्वविद्यालय की प्रथम महिला सीमा सत्यकाम तथा विश्वविद्यालय के चिकित्सक परामर्शदाता डॉ. शशि कुमार शर्मा प्रमुख रहे। विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन मुख्यालय प्रसार भारती में पूर्व अपर महानिदेशक लीगल एससी मिश्रा ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा की प्रासंगिकता तभी पूरी होगी जब यह हर व्यक्ति को प्राप्त हो। जिन्हें नियमित शिक्षा ग्रहण करने का अवसर नहीं मिल पाता उनके लिए दूरस्थ शिक्षा एक वरदान है। कर्मचारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को मेला शिविर में सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. विनोद कुमार गुप्ता, प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. पीके पांडेय, प्रो. मीरा पाल, डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र डॉ. अनिल कुमार सिंह भदौरिया, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, पूनम मिश्रा, प्रो. पीके स्टालिन, प्रो. छत्रसाल सिंह, प्रो. रुचि बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें