Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh University Launches Certificate Course for Anganwadi Workers on Child Health and Nutrition

सर्टिफिकेट इन बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा की होगी पढ़ाई

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा का सार्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। यह पाठ्यक्रम 2025 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 4 Jan 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के सुझाव पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा नाम से सार्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पाठ्यक्रम बनाकर अध्ययन सामग्री तैयार की जा रही है। इस पाठ्यक्रम का संचालन शैक्षिक सत्र 2025 से होगा। विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विद्या शाखा की प्रभारी निदेशक प्रो. मीरा पाल ने बताया कि इस नए पाठ्यक्रम के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य होगा। यह पाठ्यक्रम सूबे की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि वह आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की मनोदशा को समझकर उनके अनुसार अध्ययन कराएं। इस पाठ्यक्रम में बाल मनोविज्ञान, बाल स्वास्थ्य, बाल आहार, शरीर पोषण, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण, टीका करण और जागरूकता को शामिल किया गया है। यह पाठ्यक्रम छह माह का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें