Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Tourism Policy 2022 Workshop for Entrepreneurs in Prayagraj to Boost Economy

पर्यटन नीति में शामिल होंगे प्रयागराज के उद्यमियों के सुझाव

Prayagraj News - प्रयागराज में उप्र पर्यटन नीति-2022 के तहत उद्यमियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य पर्यटन विभाग के लखनऊ मुख्यालय से उद्यमियों को जोड़ना है। उद्यमियों को फोन के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
पर्यटन नीति में शामिल होंगे प्रयागराज के उद्यमियों के सुझाव

प्रयागराज। उप्र पर्यटन नीति-2022 के जरिए उप्र में एक ट्रिलियन इकोनॉमी को साधने के लिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रचार-प्रसार के लिए अभियान का आगाज हुआ था। इसके अंतर्गत प्रयागराज में भी शहर के उद्यमियों को आमंत्रित करके कार्यशाला आयोजित हुई थी। जिन उद्यमियों ने कार्यशाला में सहभागिता की थी, उन सभी को पर्यटन विभाग के लखनऊ मुख्यालय से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसी को देखते हुए मुख्यालय से उद्यमियों को फोन करके कॉन्टैक्ट नंबर, होटल का नाम व ईमेल आईडी मांगी जा रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के निर्देश पर उद्यमियों को सप्ताह में एक दिन मुख्यालय से फोन कराया जाएगा।

जिसमें बैंक्वेट हॉल, ढाबा संचालन करने की शुरुआत और नीतियों से नए उद्यमियों को दिए जाने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उद्यमियों को होने वाली परेशानियों का समाधान का तौर तरीका भी बताया जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के बाद धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत संभावनाएं पैदा हुई हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें