प्रांतीय चिंतन शिविर के लिए शिक्षकों को मिलेगा अवकाश
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय चिंतन शिविर 12 और 13 नवंबर को बस्ती में होगा। शिक्षकों को अवकाश मिलेगा। सम्मेलन में पुरानी पेंशन, राजकीयकरण और सिटीजन चार्टर जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 12 व 13 नवंबर को बस्ती में होने वाले प्रांतीय चिंतन शिविर/सम्मेलन के लिए शिक्षकों-प्रतिनिधियों को अवकाश मिलेगा। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बालसन चौराहा स्थित पार्क में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। राजीव यादव ने कहा कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन, राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पांच हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिका शामिल होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलामंत्री देव राज, प्रदेश प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ला, आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, विजय प्रकाश विद्रोही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।