Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Student Suicide School s Recognition Withdrawn After Exam Admit Card Issue

छात्र की आत्महत्या में दो पर केस, छिनेगी स्कूल की मान्यता

Prayagraj News - प्रयागराज में 12वीं के छात्र शिवम सिंह ने परीक्षा के प्रवेश पत्र न मिलने पर आत्महत्या कर ली। स्कूल प्रबंधन ने फीस बकाया होने का हवाला देते हुए उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया। इस मामले में स्कूल की मान्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
छात्र की आत्महत्या में दो पर केस, छिनेगी स्कूल की मान्यता

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा का प्रवेश पत्र न देने पर प्रतापगढ़ के जेठवारा में 12वीं के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या मामले में स्कूल साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी जेठवारा की मान्यता प्रत्याहरित की जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने मामले की जांच के बाद स्कूल के प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी और प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को प्रवेश पत्र नहीं देने का दोषी माना है और सोमवार को दोनों के खिलाफ जेठवारा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

डीआईओएस की ओर से गठित दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी और कक्षाध्यापक सुनील यादव ने स्वीकार किया है कि मृतक छात्र शिवम सिंह की 5600 रुपये फीस बकाया थी। दोनों का कहना है कि रविवार को 2:30 बजे प्रवेश पत्र लेने के लिए पहुंचे शिवम सिंह को बकाया फीस के बाबत बताया गया तो उसने कहा कि फीस लेकर आता हूं प्रवेश पत्र ले जाऊंगा।

वहीं शिवम के पिता राजेन्द्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना जेठवारा को दी तहरीर में लिखा है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए उनका बेटा प्रवेश पत्र लेने स्कूल गया था लेकिन प्रबंधक और प्रधानाचार्य पिछले चार दिनों से उसको प्रवेश पत्र नहीं दे रहे थे। यह कहकर भगा दिया गया कि पहले पूरी फीस जमा करें तब प्रवेश पत्र दिया जाएगा। 23 फरवरी को दोबारा प्रवेश पत्र लेने गया तो बेइज्जत करके भगा दिया गया। प्रवेश न मिलने से आहत शिवम ने रविवार रात लगभग आठ बजे घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर जेठवारा थाने में प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

साथ ही डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को हटाकर उनके स्थान पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपट्टी प्रतापगढ़ के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। सचिव को भेजी रिपोर्ट में डीआईओएस ने स्कूल की मान्यता प्रत्याहरित करने की सबल संस्तुति की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें