स्टाफ नर्स के 120 पद घटे, 180 पदों के लिए परीक्षा कल
Prayagraj News - प्रयागराज में स्टाफ नर्स आयुर्वेद की लिखित परीक्षा के लिए पदों की संख्या 300 से घटकर 180 हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद, 180 रिक्तियों के लिए चयन होगा। महिला वर्ग के लिए 162 और पुरुष वर्ग के लिए 18...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) के लिए रविवार को होने जा रही लिखित परीक्षा में पदों की संख्या 300 से घटकर 180 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। आयोग ने चार सितंबर 2023 को 300 पदों (महिला 252 व पुरुष 48) पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
इस बीच हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका में 11 अक्तूबर 2023 को विज्ञापन पर रोक लगा दी गई। इसके बाद शासन की ओर से 13 मार्च और 20 जून को कुल 180 रिक्तियों का संशोधित अधियाचन आयोग को भेजते हुए 180 पदों पर चयन की अपेक्षा की गई है। ऐसे में पूर्व में विज्ञापित 300 पदों के स्थान पर 180 पदों पर चयन के लिए रविवार को लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
180 पदों में महिला वर्ग के 162 (64 अनारक्षित, 34 अनुसूचित जाति, 04 अनुसूचित जनजाति, 44 ओबीसी, 16 ईडब्ल्यूएस) जबकि पुरुष वर्ग के 18 (08 अनारक्षित, 04 अनुसूचित जाति, 00 अनुसूचित जनजाति, 05 ओबीसी, 01 ईडब्ल्यूएस) पद शामिल हैं। रविवा को प्रारंभिक परीक्षा लखनऊ में बने केंद्रों पर दो पालियों सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और 3:30 से 4:30 बजे तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।