आगंतुकों को पसंद आ रहा कौशल का लाइव प्रदर्शन
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने गंगा पंडाल में एक प्रदर्शनी आयोजित की है, जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग, मास्टर हैंड इम्ब्रॉइडरी, और अन्य कौशल का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है।...
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से मेला क्षेत्र के सेक्टर एक गंगा पंडाल के दाहिने पवेलियन में प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में आगंतुकों को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग एंड असेंबली टेक्नीशियन, मास्टर हैंड इम्ब्रॉइडरी, एनिमेटर वी-3, ट्रेडिशनल हैंड इम्ब्रॉइडरी, सर्विस टेक्नीशियन - होम एप्लायंसेज, सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्नीशियन और गेस्ट सर्विस एसोसिएट आदि कौशल का लाइव प्रदर्शन दिखाया जा रहा हैं। आगंतुक लाइव प्रदर्शन देखकर प्रभावित हो रहे हैं और पवेलियन के सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर अनुभव को यादगार बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।