Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजUttar Pradesh School Teacher Recruitment Report Demanded for 1894 Vacancies Amidst Protests

महानिदेशक से एक महीने में तीसरी बार मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज में, जूनियर हाईस्कूलों में 1894 सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों की भर्ती के लिए शासन ने तीसरी बार रिपोर्ट मांगी है। अभ्यर्थियों द्वारा धरना देने के बाद, विशेष सचिव ने आरक्षण पर स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Oct 2024 07:45 PM
share Share

प्रयागराज मुख्य संवाददाता प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती के लिए शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से एक महीने में तीसरी बार रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार ने महानिदेशक को भेजे पत्र में आरक्षण के संबंध में सुस्पष्ट आख्या शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले तीन और आठ अक्तूबर को भी नियमावली के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।

इस बीच अभ्यर्थियों के 15 अक्तूबर से शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के बाहर बेमियादी धरने पर बैठने के बाद से दबाव बढ़ने पर तीसरी बार रिपोर्ट मांगी गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 1894 पदों पर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति 2021 में जारी हुई और लिखित परीक्षा 17 अक्तूबर 2021 को कराई गई। परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित हुआ। हालांकि घोषित परिणाम के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिकाएं कर दी।

उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर पुनः संशोधित परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया। फिर से कुछ अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। अंततः उच्च न्यायालय ने 15 फरवरी 2024 को सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के आदेश दिए। लेकिन आठ महीने बीतने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई बात करने को तैयार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें