रोडवेज में 220 संविदा चालकों की भर्ती प्रकिया शुरू
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाकुम्भ 2025 के लिए तैयारियां शुरू की हैं। रोडवेज ने 7,000 बसों और 550 शटल बसों का संचालन करने का लक्ष्य रखा है। 10 और 11 दिसंबर को झूंसी में रोजगार मेले का...
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाकुम्भ 2025 के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाकुम्भ मेले के दौरान रोडवेज ने सात हजार बस और 550 शटल बसों के संचालन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रयागराज क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 220 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 10 और 11 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यशाला झूंसी में रोजगार मेले का आयोजन होगा। आरएम मनोज त्रिवेदी ने बताया कि संविदा चालकों की शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ पास निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उनके पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस कम से कम दो वर्षों का होना चाहिए। 23 वर्ष छह माह से 58 वर्ष तक के चालक आवेदन कर सकते हैं। उनकी लंबाई पांच फुट तीन इंच न्यूनतम होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आरक्षित श्रेणी के लिए ₹25 रुपये अन्य के लिए ₹100 रुपये जमा करना होगा। संविदा चालकों को ₹1.89 प्रति किमी पारिश्रमिक मिलेगा। न्यूनतम 5000 किमी संचालन और 22 दिन की ड्यूटी पर ₹3000 का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
दो साल की सेवा पूरी करने पर ₹16593 से ₹19593 मासिक वेतन हो जाएगा। इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर पांच लाख बीमा और गंभीर चोट के लिए राहत राशि की सुविधा है। इस रोजगार मेले में चयनित चालकों को पहले ट्रेड टेस्ट और फिर प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर में द्वितीय टेस्ट देना होगा। सफल अभ्यर्थियों से अनुबंध कराकर बस संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।