स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी
प्रयागराज में, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2023 की स्टाफ नर्स आयुर्वेद और यूनानी प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की है। यह उत्तरकुंजी 16 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को लखनऊ में आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) 2023 और स्टाफ नर्स यूनानी 2023 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी कर दी जो 16 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। उप सचिव धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट पर प्रश्न औ उनके उत्तर देख लें। यदि कोई विसंगति हो तो साक्ष्य के साथ आयोग कार्यालय में 17 सितंबर की शाम पांच बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक से जमा कर दें। गौरतलब है कि रविवार को आयोजित स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) की प्रारंभिक परीक्षा में 45.25 प्रतिशत उपस्थित जबकि स्टाफ नर्स यूनानी (महिला/पुरुष) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में 36.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।